गिरिडीह/जमुई: गिरिडीह से सटे बिहार के चकाई थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके दोनों बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कमरे में मां का शव फंदे से लटका मिला और दोनों बच्चे वहीं मृत पड़े थे. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मां ने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुद फांसी लगा ली. महिला गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ की रहने वाली थी.
दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने लगाई फांसी!, जांच में जुटी जमुई पुलिस - गिरिडीह की महिला ने पारिवारिक विवाद में की खुदकुशी
जमुई के चकाई में एक कमरे से मां और दो बच्चों की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मां ने दोनों बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगा ली. पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है.
जमुई में दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने की खुदकुशी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. मंगलवार को घर में हुए विवाद के बाद महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में चली गई. काफी देर तक महिला ने दरवाजा नहीं खोला तब घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर महिला की लाश फंदे से लटकी थी और दोनों बच्चे मृत पड़े थे. मृतका का नाम रुखसाना खातून(25) है. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. बुधवार को गिरिडीह और चकाई थाना पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंचेगी.