झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: झुंड से भटके जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज किया चट - गिरिडीह में हाथी ने किया पहुंचाया नुकासान

झारखंड में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लातेहार के बाद गिरिडिह के में हाथियों ने उत्पात मचाया है.

The wild elephant strayed from the herd, created havoc, damaged the houses and licked the grains
गिरिडीह में हाथी ने किया पहुंचाया नुकासान

By

Published : Jul 1, 2023, 8:59 AM IST

गिरिडीह:झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने बगोदर प्रखंड के अड़वारा पहाड़ की तलहटी के किनारे बसे अड़वारा पंचायत के ध्वैया एवं बेलगांय में उत्पात मचाया है. हाथी ने यहां तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया है, जिसमें 50 हजार से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हाथी घर और चाहरदीवारी को तोड़कर अनाजों को चट कर गया.

ये भी पढ़ें:गुस्से में गजराज: लातेहार में हाथियों का आतंक, चार ग्रामीणों के घर को किया ध्वस्त

हाथी को भगाने के लिए ढोल नगाड़े का लेना पड़ा सहारा:लगभग दो घंटे तक हाथी यहां डटा रहा. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. बाद में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने ढोल- नगाड़े बजाकर हाथी को भगाने का काम किया. हाथी ने ध्वैया के तालो टुडू की ईंट की चहारदीवारी को तोड़ दी. उसके बाद घर के अंदर प्रवेश करते हुए घर में रखे गेहूं, चावल, मकई के बीज और धान के बीज को चट कर गया. इसके अलावा हाथी ने घर को भी ढहा दिया.

घर में नहीं था परिवार का कोई सदस्य:तालो टुडू ने बताया कि इस घटना में उन्हें 50 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि खैरियत तो यह थी कि परिवार के सभी सदस्य दूसरे मकान में सोए थे. इधर बेलगांय में हाथी ने जगदीश हेब्रंम और अनिल हेब्रंम के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है. जगदीश के खपरैल मकान व लोहे के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया है. इसी तरह अनिल के घर के लोहे के दरवाजे को उखाड़ दिया है. इसके अलावा मुंडरो पंचायत के भुनीयाटांड के बुधन महतो के यहां भी हाथी ने हमला किया है. हालांकि यहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details