झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह की जुड़वा बहनों ने कोडरमा में किया कमाल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण - Jharkhand news

कोडरमा में द्वितीय झारखंड स्टेट वीमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप चल रहा है. इस गिरिडीह की जुड़वा बहनों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.

Giridih twin sisters won gold in Taekwondo competition in koderma
Giridih twin sisters won gold in Taekwondo competition in koderma

By

Published : Jan 22, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 4:45 PM IST

गिरिडीह: छोटी सी उम्र की दो जुड़वा बहनें पूरे राज्य भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. महज सात साल की उम्र में ये दोनों बहनें ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कई सफलताएं अर्जित कर चुकी हैं. दोनों बहनों की सफलता से ना सिर्फ इनके परिवार वाले बल्कि पूरे जिले भर के लोग गौरवांवित महससू कर रहे हैं. एक बार फिर इन दोनों बहनों ने कोडरमा में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है और जिले का नाम रोशन किया है.

दोनों बहनें काव्या और नव्या गिरीडीह सीसीएल डीएवी की छात्रा हैं. दोनों सात वर्ष की हैं और कक्षा तीन में पढ़ती हैं. दोनों के पिता सीसीएल गिरीडीह परियोजना में बतौर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं. इसके पूर्व भी दोनों बहनों ने लोहरदगा में आयोजित 22 वीं जूनियर व सब जूनियर राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर पदक जीता था. इस बार फिर दोनों बहनों ने कोडरमा में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. काव्या और नव्या की इस सफलता की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दोनों बहनों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी का इजहार किया है और दोनों के उज्जवन भविष्य की कामना की है.

काव्या और नव्या की सफलता की सूचना सीसीएल डीएवी प्रबंधन की तरफ से दी गयी है. विद्यालय के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने खुशी का इज़हार किया है. वहीं सीसीएल गिरीडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दोनों के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है. बता दें कि कोडरमा में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता 21 जनवरी से आरम्भ हुई है और अभी जारी है. पंकज सिंह ने बताया कि अलग अलग वेट कैटेगरी में दोनों बहनों को स्वर्ण पदक मिला है. जबकि इसके पूर्व भी लगातार तीन वर्षों से दोनों बहनें अलग अलग स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीत चुकी हैं.

Last Updated : Jan 22, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details