गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो गांव में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बुधवार को रात्रि में हुई चोरी की इस घटना में नगदी सहित 5 लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोंदलो निवासी छोटेलाल महतो, मितलाल महतो एवं बसरियाटोला के जीतन महतो के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पत्नी ने खाना देने में की देर तो आगबबूला हुआ पति, गुस्से में कुल्हाड़ी से मारकर इकलौते बेटे की कर दी हत्या
घरों में लगे ताला को तोड़कर चोरी की गई है. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच और इसमें संलिप्त लोगों का उद्भेदन और गिरफ्तारी की मांग की है. भुक्तभोगी परिजनों ने बताया कि सोना और चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद घर में रखे अन्य सामानों को बिखरा हुआ छोड़कर चोर भाग निकले हैं. ट्रंक और गोदरेज में लगे ताला को तोड़कर उसमें रखे सामानों की चोरी कर ली गई है.
गौरतलब है कि इन दिनों गिरिडीह में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस के लिए काबू पाना मुश्किल हो रहा है. इससे चोरों का दुस्साहस बढ़ गया है. लागातर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. इससे लोगों को बीच भय का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस से मांग की है.