झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर जल्द लगेगा लगाम, अपराध पर भी अंकुश: एसपी - गिरिडीह क्राइम न्यूज

गिरिडीह एसपी ने अवैध रूप से संचालित व्यापारिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की बात कही है. इसके साथ ही अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किया है.

Giridih SP plans to curb illegal business activities
Giridih SP plans to curb illegal business activities

By

Published : Aug 20, 2023, 5:27 PM IST

गिरिडीहः जिले में आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ अवैध रूप से संचालित व्यापारिक गतिविधियों को लेकर एसपी दीपक शर्मा काफी गंभीर हैं. इन पर पूरी तरह से लगाम लगाने की योजना बनाई जा रही है. गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने इस बाबत योजना तैयार की है. एसपी दीपक ने इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि एसपी दीपक अचानक शहर के भ्रमण पर निकल पड़े. कई चौक चौराहे पर पहुंचे. यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. कइयों से बात की इसके बाद अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: दीपक शर्मा ने संभाला एसपी का पदभार, कहा- आम लोगों को नेचुरल जस्टिस मिले इसका रहेगा प्रयास

समन्वय बनाकर रोका जाएगा अवैध कार्यःनिरीक्षण करने के बाद एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस ऑनर एसोसिएशन, फुटपाथ एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन, होटल संचालकों, मनी कलेक्शन ऐजेंसीस, पेट्रोल पंप संचालकों, ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों एवं नगर क्षेत्र के व्यवसायियों/ कारोबारियों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र ही टाउन हॉल में एक बैठक होगी. बैठक में शहर में व्यापारिक गतिविधियों एवं उनकी सुरक्षा संबंधित विषयों के साथ-साथ अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी तथा सभी से समन्वय बनाकर अवैध गतिविधियों एवं अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी.

एसपी ने जारी किया नंबरःएसपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी आमजनों से यह अनुरोध किया गया है कि किसी भी अवैध गतिविधि के संबंध में जानकारी मिलती है तो उसकी जानकारी निम्नांकित मोबाइल नंबर पर दें.

  1. थाना प्रभारी, नगर : 9431706343
  2. थाना प्रभारी मुफस्सिल : 9431706333
  3. थाना प्रभारी, पचम्बा : 9334073601
  4. पुलिस उपाधीक्षक : 9431706328
  5. एसडीपीओ सदर : 9431706327
  6. एसपी गिरिडीह : 9431706326

ABOUT THE AUTHOR

...view details