झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह SP ने किया मुफस्सिल थाना का औचक निरीक्षण, मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश - मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानों में पुराने मामलों को लंबित रखने और कामकाज की वास्तविक जानकारी के लिए थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में एसपी ने सोमवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने मामलों के निष्पादन में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित मामलों समेत अन्य पुराने और नए मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी.

6272788
एसपी ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

गिरिडीह:जिले की थाना की वास्तविक स्थिति और कर्मियों की कार्यशैली के साथ-साथ फाइलों का रख रखाव किस तरह हो रहा है, इसकी जानकारी के लिए एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. जिसके तहत सोमवार को एसपी ने इसकी शुरुआत मुफस्सिल थाना से की.

देखें पूरी खबर
गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत मुफ्फसिल थाना गार्ड ऑफ ऑनर से की गई. इस क्रम में मिली कमियां पर एसपी ने जवानों को सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी थाना के ओडी कांउटर पहुंचे और मौके पर मौजूद ऑन ड्यूटी पदाधिकारी से विजिटर रजिस्ट्रर की मांग की, लेकिन एसपी को रजिस्ट्रर नहीं मिला. एसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई.

और पढ़ें- देवघर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, 7 मार्च को संताल के सभी मंत्री और विधायक होंगे एकजुट

इस क्रम में हथकड़ी और रस्सा, ऑनलाइन एफआईआर किस तरह से अपडेट किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली. हथकड़ी की स्थिति सही मिली. साथ ही ऑनलाइन एफआईआर का सिस्टम भी सही तरीके से होते देख एसपी संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुणायत को हर केस का निष्पादन सही तरीके से कराने का निर्देश दिया. इलाके में गश्त को तेज रखने के साथ-साथ आर्थिक अपराध और भी रोक लगाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details