गिरिडीहः लोकतंत्र के महापर्व को सफल मतदाता ही बनाते हैं. ऐसे में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम जिला प्रशासन करती है. इसी तरह के जागरुकता अभियान को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा भी चला रहे हैं. इस अभियान के तहत एसपी दीपक 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता से मिल रहे हैं.
बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानितः वयोवृद्ध मतदाताओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित कर रहे हैं तो उनसे बात भी कर रहे हैं. इसी तरह का कार्यक्रम सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में आयोजित हुआ. यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में एसपी ने इस पंचायत के बुजुर्ग मतदाता देव कुमार साहू, देव कुमार साहू की पत्नी मीना देवी, भाई टेकनारायन मुनि, घनश्याम साहू, जितनी देवी, सितिया देवी को सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने इन मतदाताओं से उनके अनुभव की जानकारी ली. पहले कैसे वे मतदान करते थे, अब क्या परिवर्तन हुआ है. आगे वे मतदान कैसे करेंगे, कोई समस्या तो नहीं हैं, इन सभी बातों की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ली.
मतदान करने की अपीलःइस दौरान एसपी ने कहा कि बुजुर्ग मतदाता जब वोटिंग करेंगे तो अन्य मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह बढेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव होगा और सभी को मतदान करना है. यहां मौजूद महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव को भी एसपी ने मतदाताओं को जागरूक करने को कहा. इससे पहले महेशलुंडी पंचायत की तरफ से एसपी को हरसिंगार का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया. इस दौरान सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, विद्यालय की प्रभारी आभा कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद थे.