झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग मतदाताओं से मिले गिरिडीह एसपी, गुलाब देकर कहा- मतदाताओं के हैं आप प्रेरणास्रोत - giridih news

Giridih SP honored elderly voters. मतदाताओं को जागरूक करने का काम पुलिस भी कर रही है. गिरिडीह के एसपी बुजुर्ग मतदाता से मिल रहे हैं. उन्हें सम्मानित कर रहे हैं तो उनके अनुभव को भी समझ रहे हैं.

Giridih SP honored elderly voters
Giridih SP honored elderly voters

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:10 PM IST

बुजुर्ग मतदाताओं को गिरिडीह एसपी ने किया सम्मानित

गिरिडीहः लोकतंत्र के महापर्व को सफल मतदाता ही बनाते हैं. ऐसे में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का काम जिला प्रशासन करती है. इसी तरह के जागरुकता अभियान को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा भी चला रहे हैं. इस अभियान के तहत एसपी दीपक 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता से मिल रहे हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानितः वयोवृद्ध मतदाताओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित कर रहे हैं तो उनसे बात भी कर रहे हैं. इसी तरह का कार्यक्रम सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में आयोजित हुआ. यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में एसपी ने इस पंचायत के बुजुर्ग मतदाता देव कुमार साहू, देव कुमार साहू की पत्नी मीना देवी, भाई टेकनारायन मुनि, घनश्याम साहू, जितनी देवी, सितिया देवी को सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने इन मतदाताओं से उनके अनुभव की जानकारी ली. पहले कैसे वे मतदान करते थे, अब क्या परिवर्तन हुआ है. आगे वे मतदान कैसे करेंगे, कोई समस्या तो नहीं हैं, इन सभी बातों की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ली.

मतदान करने की अपीलःइस दौरान एसपी ने कहा कि बुजुर्ग मतदाता जब वोटिंग करेंगे तो अन्य मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह बढेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव होगा और सभी को मतदान करना है. यहां मौजूद महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव को भी एसपी ने मतदाताओं को जागरूक करने को कहा. इससे पहले महेशलुंडी पंचायत की तरफ से एसपी को हरसिंगार का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया. इस दौरान सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, विद्यालय की प्रभारी आभा कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details