झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंभीर कांडों का प्रभार लेने के बाद लापरवाह हुए सरिया थानेदार, एसपी ने किया निलंबित - गिरिडीह न्यूज

लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सरिया के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

Saria Inspector Santosh Kumar Maurya suspended
Saria Inspector Santosh Kumar Maurya suspended

By

Published : Aug 2, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 6:02 PM IST

गिरिडीह: पदभार संभालते ही गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ सख्ती भी शुरू कर दी है. एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई सरिया-बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के गंभीर प्रकृति के लंबित कांडों की समीक्षा के उपरांत दी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है.

ये भी पढ़ें-Giridih News: दीपक शर्मा ने संभाला एसपी का पदभार, कहा- आम लोगों को नेचुरल जस्टिस मिले इसका रहेगा प्रयास

गंभीर कांड का लिया प्रभार पर नहीं की कार्रवाई:बताया जाता है कि एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ नौशाद आलम ने सरिया थाना में अंकित गंभीर कांडों की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित कांड का प्रभार सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने ग्रहण तो किया लेकिन अग्रतर कार्रवाई नहीं की. इसके साथ ही अद्यतन कांड दैनिक भी समर्पित नहीं किया गया. ऐसे में एसडीपीओ सरिया-बगोदर ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की. इस अनुशंसा पर एसपी दीपक ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष को निलंबित कर दिया. एसपी ने ससमय कांड दैनिक समर्पित नहीं करने तथा में अनुसन्धान में शिथिलता बरतने को खेदजनक बताया है.

पदभार संभालते ही एसपी ने की थी समीक्षा: यहां बता दें कि पदभार संभालने के बाद एसपी ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों संग अपराध की समीक्षात्मक बैठक की थी. इस बैठक में पुराने व लंबित कांड की समीक्षा की थी. इस बैठक में ही एसपी ने साफ कहा था कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दूसरे दिन ही एसपी ने पहली अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details