झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: गिरिडीह एसपी दीपक कुमार ने मां दुर्गे का लिया आशीर्वाद, मेले में चखा बालूशाही का स्वाद - गिरिडीह में दुर्गा पूजा

पूजा के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसका निरीक्षण गिरिडीह एसपी दीपक कुमार ख़ुद ही कर रहे हैं. किसी भी समय एसपी अपने बॉडीगार्ड के साथ निकल रहे हैं. Giridih SP Deepak Kumar

Giridih SP Deepak Kumar inspected puja pandals
Giridih SP Deepak Kumar inspected puja pandals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 6:49 AM IST

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया

गिरिडीहः दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा रविवार की रात को निकल पड़े. अपने बॉडीगार्ड के साथ निकले एसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का भ्रमण किया. इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल में एसपी पहुंचे मां दुर्गे का आशीर्वाद लिया. वहीं मेला का भी लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: कालीबाड़ी पूजा महासमिति ने बनाया अनोखा पूजा पंडाल, दर्शायी जा रही महिला सशक्तिकरण की झलक

पूजा समितियों से ली व्यवस्था की जानकारीःइस क्रम में पूजा समितियों से व्यवस्था की जानकारी ली. सीसीटीवी कहां लगा है, कार्यकर्ता कहां कहां तैनात हैं, कोई हुड़दंग तो नहीं कर रहा, शोहदे तो मेला में लोगों को परेशान तो नहीं कर रहे, इन सभी बातों की जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने समिति के लोगों को मेला में आने वाले बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी बरतने को कहा.

पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसलाःभ्रमण के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवान से भी एसपी मिले. कर्मियों का हाल जाना. ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की समस्या तो नहीं यह भी जाना. वहीं कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए निर्देश भी दिया कि ड्यूटी पूरी तन्मयता से करना है.

बालूशाही बनाने वाले हलवाई की तारीफःइसी क्रम में एसपी दीपक ने मेला का भी जायजा लिया. मेला में घूम रहे बच्चों से मिले. उनसे नाम पूछा, किसके साथ आएं हैं यह भी जानकारी ली. खुद दुकान में पहुंचे. दुकानदारों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. एसपी एक बालूशाही के दुकान पर भी रुके. यहां दुकानदार रवींद्र गुप्ता ने एसपी दीपक कुमार से बालूशाही का स्वाद चखने का निवेदन किया. एसपी ने बालूशाही का स्वाद भी चखा और तारीफ की.

Last Updated : Oct 23, 2023, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details