झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, पेंडिंग केसों के जल्द निपटारे का दिया आदेश - Jharkhand News

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने गुरुवार तीन दो थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना के वायरलेस सिस्टम, सिरिस्ता समेत अन्य चीज़ों का मुआयना किया. मौके पर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई अवश्यक निर्देश दिया. Giridih SP conducted surprise inspection

Giridih SP conducted surprise inspection
गिरिडीह एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण,

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 10:47 AM IST

गिरीडीह: एसपी दीपक शर्मा लगातार व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. एसपी द्वारा लगातार जिले भर के थानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में एसपी दीपक शर्मा ने गुरुवार की देर शाम जिला के ताराटांड़, गांडेय और अहलियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया. अचानक एसपी के थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई थी.

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण

एसपी के पहुंचते ही सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद हो गए. थाना पहुंचने के बाद एसपी ने स्वागत कक्ष से लेकर सिरिस्ता तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना भवन, वायरलेस सिस्टम, मेस एवं सिरिस्ता का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी दीपक शर्मा ने थाने में दर्ज पेंडिंग केस का निरीक्षण किया. जांच के बाद एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की हिदायत:एसपी नेबताया कि दुर्गा पूजा के समय क्षेत्र में भीड़-भाड़ बढ़ जाता है. जिस कारण वायरलेस सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करने लगता है, इसलिए वायरलेस सिस्टम को चुस्त दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई. हालांकि निरीक्षण के दौरान एसपी ने तीनों थानों में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त पाया. मौके पर एसपी ने पेंडिंग केस की समीक्षा की और पेंडिंग केस पर विशेष ध्यान देते हुए महत्वपूर्ण केस को जल्द डिस्पोजल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिया. मौके पर एसपी ने इलाके में दिन रात गश्त को तेज करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी दीपक ने विशेष कर बैंकों के आस पास पुलिस की गश्ती लगातार जारी रखने और और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी.

पूजा के दौरान चौकसी बरतने का निर्देश:एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वागत कक्ष में ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है. इस दौरान थाना पहुंचे फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करने का निर्देश दिया. साथ ही उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने की हिदायत दी गई. मौके पर उन्होंने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूजा कमिटियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details