गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत स्थित खंडोली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के छात्र की संदेहास्पद मौत को लेकर कॉलेज के सचिव आशुतोष पांडेय पर हत्या का आरोप लगा है. कॉलेज के अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 72/2020 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
आवेदन में आशुतोष पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए छात्र आशीष कुमार गुप्ता की हत्या कर शव को फंदे से झुलाने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.