गिरिडीह: डीएसई अरविंद कुमार का मामला विधानसभा के शून्यकाल में उठा है. डीएसई को निलंबित करने की मांग बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने की है. शून्यकाल में विधायक विनोद ने कहा है कि गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार सरकारी पद का लाभ उठाकर दबाव देकर शिक्षकों को कम्पनी का उत्पाद बेचते रहे हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी सचिव से मिलकर शिकायत दर्ज की थी. जिसमें भयादोहन कर वसूली का भी आरोप है. विधायक ने कहा है कि पूर्व में भी गबन के आरोप पर डीएसई अरविंद जेल जा चुके हैं. ऐसे में इन्हें निलंबित कर हटाया जाए.
ये भी पढ़ें-स्कूल में बैठकर DSE कर रहे थे दुकानदारी, खुला कैमरा तो हटाने लगे सामान
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गिरिडीह ल डीएसई अरविंद कुमार एक मल्टीनेशनल कंपनी का प्रोडक्ट बेचते रहे हैं. विद्यालय जाकर भी डीएसई उत्पाद जैसे ब्रश, टूथपेस्ट समेत अन्य सामान खरीदने का दबाव शिक्षकों पर बनाया करते थे.
ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर डीएसई द्वारा सदर प्रखण्ड के अग्दोनी कला स्कूल में कम्पनी के उत्पाद बेचने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. इस खबर में डीएसई का वीडियो था जिसमें साफ दिख रहा था कि किस तरह वे उत्पाद बेच रहे हैं. उत्पाद बेचने के दौरान डीएसई यह कहते रहे कि यह मार्केटिंग वारकेटिंग से उनका कोई मतलब नहीं है. इस खबर के प्रसारित होने के बाद ईटीवी से खास बातचीत में सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने जांच व कार्यवाई की बात कही थी. वहीं महकमा के आलाधिकारी द्वारा भी डीएसई से जवाब तलब करने की चर्चा होती रही लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. अब बगोदर विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है ऐसे में यह कहा जा रहा है कि डीएसई पर कार्यवाई हो सकती है.