झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, संत पॉल्स हाई स्कूल का 49 में से 48 बच्चे सफल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. गिरिडीह के औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल के छात्रों का रिजल्ट लगभग शत प्रतिशत रहा. स्कूल से 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 48 विद्यार्थी सफल हुए. मो. कमरूद्दीन अंसारी ने 88.08 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा.

giridih Saint Paul school students results better in CBSE board exam
सीबीएसई का रिजल्ट घोषित

By

Published : Jul 15, 2020, 7:52 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में सफलता का परचम लहराया है. स्कूल के निदेशक हाफिज अंसारी ने बताया कि कुल 49 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 48 छात्र सफल हुए, स्कूल के केवल एक छात्र फेल हुआ है.


संत पॉल्स हाई स्कूल का रिजल्ट लगभग शत- प्रतिशत रहा है, जिससे स्कूल प्रबंधक, बच्चे और अभिभावकों में काफी उत्साह है. स्कूल के निदेशक हाफिज अंसारी ने बताया स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल से 38 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, जबकि 4 सेकेंड और 6 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.

इसे भी पढे़ं:-नयनिका सीबीएसई 12वीं में 98.2% अंक लाकर बनीं हजारीबाग टॉपर, अरसला ने कॉमर्स में लाए 95.8%

छात्र मो. कमरूद्दीन अंसारी ने 88.08 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा. वहीं भोला साव 87.04 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर रहे और किरण कुमारी ने 80.02 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर रही है. स्कूल के निदेशक ने बताया कि हमारे स्कूल के परीक्षार्थियों का रिजल्ट हमेशा अच्छा रहा है, जिसका श्रेय स्कूल परिवार के साथ बच्चों के अभिभावकों और बच्चों का भी जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details