गिरिडीह:जिला के खंडोली में 33/11 KV पावर सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ. इस सबस्टेशन का उद्घाटन गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार (Giridih sadar MLA Sudivya Kumar), गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल रही और पूरा आयोजन जनेरेटर से किया गया. जनरेटर से आयोजन होने पर आयोजक की काफी किरकिरी हुई. सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग की चुटकी ली. कहा कि बिजली विभाग के कार्यक्रम से बिजली का गुल रहना अच्छी बात नहीं. इस तरह की व्यवस्था में सुधार लाने की दरकार है.
इसे भी पढ़ें:गहरा सकता है झारखंड में बिजली संकट! कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में कोयले की कमी
40-50 गांव को मिलेगी बिजली:कार्यक्रम में बताया गया कि इस सबस्टेशन के बन जाने से बेंगाबाद प्रखंड के पांच पंचायत के 40-50 गांव को बिजली मिलेगी. वहीं शहर को जानेवाली पेयजल की आपूर्ति में भी साहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है. बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है.
पावर सबस्टेशन के उद्घाटन में बत्ती गुल, जनरेटर के सहारे हुआ आयोजन - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में पावर सबस्टेशन का उद्घाटन हुआ है. इस कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल रही और सारा कार्यक्रम जनरेटर से संचालित हुआ. इस व्यवस्था से आयोजक की काफी किरकिरी हुई है. गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की.
जलापूर्ति योजना को 24/7 मिलेगी बिजली:बताया गया कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खंडोली जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति में कई बाधाएं आती थी. जिसमें सबसे ज्यादा बिजली का बाधित होना माना गया था. इस डेडिकेटेड पावर सबस्टेशन के होने से अब उनसे निजात मिलेगी और जलापूर्ति योजना को 24/7 बिजली मिलेगी. जिससे नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ससमय पेयजल की आपूर्ति होगी. बताया गया कि इस सब स्टेशन को शुरू करवाने के लिए सदर विधायक पिछले दो साल से प्रयासरत थे.