झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Road Accident: बगोदार में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल - Giridih Road Accident Two died

गिरिडीह के बगोदर में एक बार फिर से तेज रफ्तार कहर बनकर टूटा है. दो अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है.

Giridih Road Accident
गिरिडीह रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jul 5, 2023, 9:41 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: बगोदरमें रफ्तार का कहर एकबार फिर सामने आया है. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं मरीज सहित चार व्यक्ति घायल हो गए हैं. पुलिस दोनों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. दोनों घटनाएं मंगलवार रात की है. बगोदर के अटका- मुंडरो रोड में अनियंत्रित बाइक की टक्कर पेड़ से हो गई. इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई.

ये भी पढ़ें:Giridih News: तेज रफ्तार का कहर, मवेशियों को धक्का मारते हुए स्कार्पियो पलटी, चार घायल

मृतकों में अटका के सुरेश मंडल व मुंडरो बासुदेव महतो शामिल हैं. दोनों आपस में सहिया थे. बताया जाता है कि बासुदेव महतो अटका आया था. उसे सहिया सुरेश मंडल बाइक से छोड़ने मुंडरो जा रहा था. इसी दौरान बाइक की टक्कर पेड़ से हो गई. इससे सुरेश मंडल की मौके पर मौत हो गई, जबकि बासुदेव महतो को प्राथमिक इलाज के बाद बगोदर ट्रॉमा सेंटर से हजारीबाग ले जाया जा रहा था. मगर हजारीबाग में इलाज शुरु होने से पहले हीं उसकी मौत हो गई.

दूसरी ओर जीटी रोड औंरा में एंबुलेंस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में एंबुलेंस में सवार मरीज सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों में एंबुलेंस का उपचालक भी शामिल है. एंबुलेंस चालक नीलु दास ने बताया कि वह कोलकाता से मरीज को लेकर बिहार के औंरगाबाद जा रहा था. इसी दौरान घटना का शिकार हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details