गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई. साइकिल पर सवार शिक्षक को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्राथमिक इलाज के लिए घायल शिक्षक को बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृत शिक्षक का नाम सुबोध कुमार सिन्हा है और वह कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया के रहने वाले थे.
Giridih Road Accident: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, ट्रक की चपेट में आने से गई जान - Giridih Road Accident teacher died
बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम के निकट रविवार को अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. मृतक का नाम सुबोध सिन्हा है तथा वह झुमरी तिलैया के रहने वाले थे. शिक्षक की मौत पर स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है
बताया जाता है कि वे एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. रविवार को साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में ट्रक कैद हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पश्चिम के जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, विष्णुगढ़ मध्य के जिप सदस्य शेख तैयब, जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक आदि अस्पताल पहुंचे एवं घटना को दुखद बताया. बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. आरोपी ट्रक की धर- पकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है.
गौरतलब है कि गिरिडीह के बगोदर एरिया पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना के केस में इजाफा हुआ है. इसमें बेलगाम गाड़ियां आए दिन किसी न किसी को अपनी चपेट में लेती रहतीं हैं. सड़क अच्छी होने के कारण चलने वाली गाड़ियां हवा से बाते करती हुई सड़क पर चलती है. उनकी यही रफ्तार अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है.