गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस बार एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को शनिवार (8 अप्रैल) को अपनी चपेट में ले लिया है. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. घायल युवकों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया गया.
Giridih Road Accident: बगोदर में फिर दिखा रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को लिया चपेट में, एक की दर्दनाक मौत - Giridih Road Accident
बगोदर थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
डोरियो पेट्रोल पंप के निकट हादसा:इधर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. लोगों से बाइक व वाहन चलाने में सावधानी बरतने की अपील की. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र निवासी शेख दानिश के रूप में की गई है. जबकि घायल अरबाज व शमीम भी विष्णुगढ़ क्षेत्र का ही रहने वाला था. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड़ डोरियो पेट्रोल पंप के निकट यह हादसा हुआ.
शव उठाने के लिए लेना पड़ा बेलचा का सहारा:बताया जाता है कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया था. शव को उठाने के लिए पुलिस को बेलचा का सहारा लेना पड़ा. इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन थाना पहुंचे. स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान और बिष्णुगढ़ मध्य भाग जिप सदस्य शेख तैयब भी थाना पहुंचे हुए थे. दोनों ने पीड़ित स्वजनों की हिम्मत बंधाई.