झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुंबई से बरामद हुई गिरिडीह की लड़की, बहला-फुसलाकर किया गया था अपहरण, मध्यप्रदेश का युवक गिरफ्तार - giridih news

गिरिडीह में नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपहरण किया जाता रहा है. गिरिडीह पुलिस ने ऐसे चार मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस ने एक नाबालिग को मुंबई से बरामद कर लिया है. Kidnapped girl recovered from Mumbai

Kidnapped girl recovered from Mumbai
Kidnapped girl recovered from Mumbai

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:30 PM IST

लड़की की बरामदगी पर एसपी का बयान

गिरिडीह: नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर अपहरण करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गिरिडीह पुलिस ने ऐसे चार अलग-अलग मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन नाबालिग और एक महिला को बरामद कर लिया है. इस मामले में एमपी के एक युवक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेजा गया है. जबकि एक नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार

जिला पुलिस ने जिन चार मामलों का उद्भेदन किया है, उनमें एक मामला बगोदर थाना कांड संख्या 191/23 है. इस घटना को मध्य प्रदेश के सतना निवासी रामचरण अहिरवार ने अंजाम दिया था. रामचरण ने सोशल मीडिया के जरिए बगोदर थाना क्षेत्र की एक लड़की को अपने जाल में फंसाया और फिर उसे बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया. यह मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया गया था. जबकि दूसरा मामला भी 19 अक्टूबर को बगोदर थाने में दर्ज किया गया था. कांड संख्या 198/23 भी एक नाबालिग लड़की के लापता होने से जुड़ा मामला था.

ऐसे में गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया. टीम ने मानव सूत्र और तकनीकी साधनों का उपयोग करके घटना की जांच शुरू की. जांच सफल रही और नाबालिग को मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया गया. यहां मध्य प्रदेश के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दूसरी बाला सरिया इलाके से बरामद की गई.

मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी सुलझाए दो मामले:वहीं, मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी अपहरण के दो मामले सुलझाये हैं. एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने थाना टीम के साथ कांड संख्या 350/23 में नाबालिग लड़की को बरामद कर पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो के रहने वाले आरोपी छोटू साव को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में घटना दर्ज होने के तीसरे दिन लड़की को बरामद कर लिया गया. इसी तरह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 355/23 में एक महिला को बरामद करते हुए आरोपी रंजीत तुरी (शंकरचक निवासी) को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया. एसपी दीपक शर्मा ने चारों सफलताओं की जानकारी दी है.

ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत:उधर, तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी पंचायत के गादी गांव में सीमेंट लदा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details