गिरिडीह:उसरी जलप्रपात की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. कवि रवींद्रनाथ टैगोर, वैज्ञानिक जेसी बोस, महर्षि अरबिंदो जैसे महान लोग भी इस खूबसूरत जगह के प्रशंसक थे. यहां साल भर पर्यटक आते रहते हैं. इन पर्यटकों की सुरक्षा भी इसी गंगापुर के युवा करते हैं. उसरी झरना संचालन समिति के तीन दर्जन सदस्य साल भर यहां तैनात रहते हैं. इन युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पहल की है. एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने सभी युवकों की पहचान कर उनका पहचान पत्र बनाया है. बुधवार को एसपी दीपक शर्मा ने समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन समेत एक दर्जन सदस्यों को पहचान पत्र दिया. साथ ही सभी को पांच लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराये गये हैं.
एसपी ने सदस्यों से की बात:इस दौरान एसपी ने समिति के सदस्यों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आप पर्यटकों की सुरक्षा में लगे हैं, यह सराहनीय है. यह झरना ऐतिहासिक है. यहां सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो और वाहन पार्किंग की सुविधा भी मिले, इस पर ध्यान देना होगा. एसपी ने कहा कि सेवा के इस कार्य को बेहतर तरीके से करना है, पुलिस आपके साथ है. एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने पर समिति के सदस्यों को पुलिस मित्र बनाया जायेगा.
समिति ने दिया धन्यवाद:इस दौरान समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन ने कहा कि इस झरने का माहौल ठीक नहीं था. लोग आने से डरते थे. ऐसे में साल 2013 में एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के सदस्य पूरी ईमानदारी से पर्यटकों की मदद करते हैं. कोलेश्वर सोरेन ने कहा कि यह पहली बार है कि उन्हें प्रशासन से इतना सम्मान मिला है. इस दौरान सार्जेंट मेजर राजेश रंजन भी मौजूद थे.