गिरिडीह: लॉकडाउन के बाद से ही दिन-रात ड्यूटी करने वाली पुलिस ने अब कोरोना संक्रमण की लड़ाई में आर्थिक मदद भी की है. पुलिस ने संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में 22 लाख की मदद की है.
कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था. लेकिन अब इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर किसी के साथ पुलिसकर्मी खड़े हैं, अधिकारी से लेकर जवान तक 24 घंटे की ड्यूटी निभा रहे हैं. अब एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस एक कदम आगे बढ़ते हुए आर्थिक मदद भी की है.