गिरिडीह:जिले के निवर्तमान एसपी अमित रेणू की विदाई सह नए एसपी का अभिनंदन किया गया. गिरिडीह पुलिस परिवार द्वारा नए पुलिस लाइन में इस समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ न्यायिक पदाधिकारी, प्रशिक्षु आइएएस और सीआरपीएफ के कमांडेंट भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन डीएसपी संजय राणा ने किया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान एसपी अमित रेणू ने अपने अनुभव को साझा किया.
यह भी पढ़ें:Giridih News: आर्थिक अपराध, पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी, भू-माफियाओं की बनने लगी लिस्ट
उन्होंने कहा कि तीन साल के कार्यकाल के दौरान जिले को अपराध मुक्त, नक्सल मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया गया. जिले के सभी पदाधिकारी और जवानों ने उनका सहयोग किया. जिनके बल पर सफलता भी मिली. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मीडिया का सहयोग भी रहा. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि तीन वर्षों तक बेहतर तरीके से पुलिसिंग हुई. इसका परिणाम है कि आज जिले में अपराध का ग्राफ कम हुआ है. नए एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि गिरिडीह की पहचान ही नक्सलवाद, संगठित अपराध, सड़क लूट से होती थी. लेकिन यहां बेहतर काम हुआ. नक्सलवाद कम हुआ, अपराध हुआ तो उसका उद्भेदन हुआ. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस जिले को पूरी तरह से अपराध और नक्सलवाद से मुक्त किया जाए.
ये थे मौजूद: इस कार्यक्रम में कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता प्रकाश सहाय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, एसडीओ विशालदीप खलखो, सीओ रविभूषण, एसडीपीओ अनिल सिंह, मनोज कुमार, नौशाद आलम, डीएसपी संदीप सुमन, इंस्पेक्टर सह पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, विनय राम, दिनेश सिंह, परमेश्वर लियांगी, सार्जेन्ट मेजर के साथ सभी थाना प्रभारी और अन्य मौजूद थे.