गिरिडीहः नक्सलियों की खोज में गिरिडीह पुलिस और सुरक्षा बल की टीम बिहार से सटे इलाके में सर्च कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान हाल के नक्सली मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा की गई है.
थानों का निरीक्षणः सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी के साथ अभियान एएसपी गुलशन तिर्की, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो भी शामिल रहे. सर्च अभियान के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा भेलवाघाटी थाना, चौकी और भेलवाघाटी पिकेट, गुनियाथर ओपी और तिसरी नारोंटांड़ पिकेट में भी पहुंचे. भेलवाघाटी थाना और गुनियाथर ओपी का निरीक्षण किया गया.
एसपी ने लोगों से की अपीलःइस मौके पर एसपी ने बताया कि अपराधी हो या नक्सली इस जिले में किसी के लिए जगह नहीं है. क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ जिला की पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग निर्भीक होकर रहें पुलिस हर कदम आपके साथ है.
कैसा है इलाकाःयहां बता दें कि गिरिडीह और बिहार के जमुई-नवादा का सीमावर्ती इलाका कभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. नक्सलियों की चहलकदमी अक्सर होती और नक्सली घटना को भी अंजाम देते थे. इस बीच दोनों राज्यों की पुलिस व सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, कुख्यात नक्सली चिराग के मारे जाने और एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा आत्मसमर्पण के कारण इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पर लगाम लगा है. ऐसे में पुलिस अभी भी सतर्क है और क्षेत्र पर नजर रखे हुए है.