गिरिडीह:जगह-जगह बैठकर नशा करने वालों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है. पुलिस अब शहर के उन इलाकों तक पहुंच रही है, जहां लोग खासकर युवा आधी रात तक बैठकर नशे का सेवन करते हैं.
शाम ढलते ही पुलिस की शुरू होती है गश्ती:एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी अपनी टीम के साथ शाम ढलते ही निकल रहे हैं और देर रात तक हर गली में घूम रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा सुनसान इलाकों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा रात 10-11 बजे के बाद बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और खेल के मैदानों के पास भी पुलिस तलाशी ले रही है.
प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी:पुलिस ने शिक्षण संस्थान के आसपास दिन से लेकर रात तक गश्त भी तेज कर दी है. वहीं पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बेचने वालों का भी डेटा निकाला है. थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी का कहना है कि लोगों को नशे से दूर रहने की जरूरत है. यह स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज के लिए भी अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल में ले जाने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, नशीली दवाएं और गांजा बेचने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.