गिरिडीह: प्रेमिका के पति की हत्या करने के उद्देश्य से फायरिंग करनेवाला सद्दाम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड में सद्दाम का सहयोग करनेवाल उमेश पासवान भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हालांकि इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. सद्दाम बिरनी थाना इलाके के तैतरीया सलैयडीह तो उमेश बेलाटांड का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: घर के पास टहल रहे युवक पर चली गोली, तलाकशुदा पत्नी के प्रेमी पर आरोप
इसके पास से एक जिंदा गोली, सुतली रस्सी से लपेट कर बांधा हुआ डेटोनेटर, आईईडी दो पीस के अलावा दो खोखा, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद की गई है. इस मामले की जानकारी डीएसपी संजय राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
डीएसपी ने क्या कहा:डीएसपी ने बताया कि 12 मई की रात को बिरनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाचातर स्थित रब्बानी अन्सारी के घर पर सद्दाम अन्सारी एवं एक अन्य अपराधकर्मी द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. तत्पश्चात बिरनी थाना के पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर एक जिन्दा गोली एवं दो गोली का खोखा जब्त किया गया था. इसके साथ रब्बानी अंसारी के फर्दबयान के आधार पर बिरनी थाना कांड संख्या दर्ज कर मानवीय एवं तकनीकी मदद से कांड अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
कहा कि इसी क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त सद्दाम अन्सारी को गिरफ्तार किया गया. सद्दाम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने दो अन्य साथी की संलिप्ता घटना को अंजाम देने में बताई गई. जिसके उपरान्त अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश पासवान उर्फ छोटी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए अग्ररतर कार्रवाई की जा रही है. अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त सद्दाम अन्सारी ने बताया कि उसका प्रेम सम्बंध रब्बानी अन्सारी की पत्नि के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. इसी सद्दाम ने योजनाबद्ध तरीके से वादी को जान मारने के नियत से गोली फायरिंग की.