गिरिडीहः पांच करोड़ कैश लूट के मामले में एसपी अमित रेणू द्वारा गठित विशेष जांच दल को महत्वपूर्ण सुराग मिला है. इसी सुराग के मार्फत पुलिस ने बिहार से लेकर बरही तो बरही से धनबाद तक छापेमारी की है. छापेमारी में कामयाबी भी मिली है. हालांकि इसपर गिरिडीह पुलिस खासकर एसआईटी में शामिल अधिकारी कुछ भी बताना नहीं चाहते हैं. पुलिस मामले में न सिर्फ अपराधियों को पकड़ना चाहती है बल्कि लूट की रकम, लूट के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद करने में जुटी है. यही कारण है कि हर कदम पुलिस फूंक-फूंक कर रख रही है. बताया जाता है कि फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ेंः Five Crore Loot Case: तीन राज्यों में पहुंची गिरिडीह एसआईटी, गुजरात के कृषि व्यवसायी से भी करेगी संपर्क
क्या है मामलाःबता दें कि बिहार के पटना से पांच करोड़ रुपया लेकर चली एक क्रेटा कार में लूट हो गई. इस मामले को लेकर गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूर सिंह जडेजा ने एफआइआर दर्ज करवायी थी. जमुआ थाना कांड संख्या 256/23 में गुजरात निवासी मयूर सिंह ने बताया कि पटना के डीवाई कम्पनी से पांच करोड़ रुपया क्रेटा कार के अंदर बने एक बॉक्स में रख दिया गया. 20 जून की शाम 8-9 बजे के बीच कोलकाता के लिए वह निकल गया.
21 जून की रात लगभग 1:30 बजे वे लोग गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके के टीकामगहा पहुंचे और यहां पेट्रोल पंप में तेल भरवाया. यहां से अभी आगे बढे़ ही थे कि ओवरटेक कर एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को रुकवाया. उन्हें कब्जे में ले लिया. मारपीट कर उन्हे व क्रेटा कार में बैठे उसके सहकर्मी को स्कार्पियो वाहन पर बैठा लिया गया. बाद में दोनों का मोबाइल छिनकर स्कॉर्पियो को कच्चे रास्ते में ले जाया गया, थोड़ी देर बाद अपराधियों ने उन्हें स्कार्पियो से भी उतार दिया और वाहन लेकर चले गए. इसके बाद दोनों पैदल ही भटकते-भटकते सुबह पांच बजे पक्की सड़क पर पहुंचे. यहां पर एक होटल के पास उन्हें अपना वाहन क्रेटा दिखा. जब वह अपने साथी के साथ वाहन के समीप पहुंचे तो देखा कि गाड़ी के अंदर बना बॉक्स टूटा हुआ है और पांच करोड़ गायब है.
तीन राज्य तक पहुंची पुलिसःमामला पांच करोड़ की लूट से जुड़ा है ऐसे के एसपी अमित रेणू ने तुरंत ही एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई के विशेष जांच दल का गठन कर दिया. इस जांच दल में इंस्पेक्टर से लेकर थानेदार व टेक्निकल टीम को शामिल किया गया. टीम बिहार, बंगाल व गुजरात तक पहुंची. 15 दिनों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद टीम को महत्वपूर्ण लीड मिल ही गई. कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी.