झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Loot in Giridih: फल कारोबारी से लूट के बाद वापस जमुआ की तरफ भागे थे अपराधी, रातभर चली छापेमारी - jharkhand news

गिरिडीह के जमुआ थाना में फल कारोबारी से सरेआम लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की खोज हो रही है. कई स्थानों पर छापा मारा गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी है.

giridih Police conducting raids in case of robbery
giridih Police conducting raids in case of robbery

By

Published : Apr 5, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 11:53 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह:जमुआ थाना इलाके के चितरडीह में फल कारोबारी पर जानलेवा हमला कर लाखों की लूट मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में यह छापेमारी चल रही है. टीम में जमुआ सर्किल इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, सरिया सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Giridih Crime News: अपराधियों ने सरेशाम किया तांडव, फल व्यापारी की पिटाई कर लूट लिए 8 लाख रुपये

टीम के पदाधिकारियों ने मंगलवार की शाम को जहां पर घटना घटी थी, उस स्थान का मुआयना किया. यहां पर कई लोगों के साथ पेट्रोल पंप के कर्मियों से भी पूछताछ की. बीच सड़क पर खून के धब्बे भी मिले. खून घायल फल व्यापारी मोहम्मद तबरेज का बताया गया. बताया गया कि अपराधियों ने बाइक से तबरेज को गिराने के बाद इसी जगह पर पीटा था और लूटपाट की थी. इस दौरान यह भी पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वापस जमुआ की तरफ भागे थे. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि अपराधी मुख्य पथ से भागे या चितरडीह के बाद दूसरे सड़क पर उतर गए.

खंगाला गया सीसीटीवी:घटना के बाद टेक्निकल सेल की टीम भी एक्टिव है. टीम अपने स्तर से छानबीन कर रही है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों ने जमुआ से चितरडीह तक लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला है. हालांकि इन फूटेज में पुलिस को लीड क्या मिली है, यह साफ नहीं है. पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.

क्या है मामला:बता दें कि मोहम्मग तबरेज फल का कारोबार करता है. मंगलवार को वह अपने कर्मी चंद्रशेखर के साथ बकाया की वसूली करने तिसरी-गावां के इलाके में गया था. इस दौरान दोनों ने 8-9 लाख का बकाया वसूला. बकाया वसूलने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी चितरडीह के पास अपराधियों ने धावा बोलकर तबरेज को सड़क पर गिरा दिया और मारपीट कर रकम की लूट कर ली.

Last Updated : Apr 5, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details