झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: टोल तोड़कर भागा मवेशी लदा कंटेनर, पुलिस की घेराबंदी पर वाहन छोड़ फरार हुए तस्कर - गिरिडीह न्यूज

कंटेनर के अंदर मवेशियों को भरकर तस्करी हो रही है. इसका खुलासा समय समय पर होता रहता है. इस बार यह भी पता चला है कि तस्कर हर जिला में ऐसे वाहनों का नंबर भी बदल देते हैं. ऐसे ही मवेशी लदे कंटेंनर को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा है.

Giridih Collectorate Building
गिरिडीह समाहरणालय भवन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 12:39 PM IST

गिरिडीहः पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा और उनकी टीम निरंतर कार्यवाई कर रही है. माफिया पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए कई तरह की तरकीब कर रहे हैं लेकिन गिरिडीह पुलिस तस्करों को ढूंढ़ ही ले रही है. ऐसी ही तस्करी की सूचना पर जिला पुलिस ने जब वाहन को पकड़ने का प्रयास किया तो वाहन (कंटेनर) को लेकर चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. भागने के क्रम में चालक ने नेशनल हाइवे पर अवस्थित कुलगो टोल प्लाजा को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि जब पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे की सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया तो वाहन को एक होटल के पास खड़ा कर तस्कर भाग निकले. यह पूरी घटना दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर डुमरी तथा बगोदर के बीच की है.

क्या है पूरा मामलाःदरअसल पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली कि धनबाद के राजगंज के पास कुछ वाहन को डुमरी की तरफ मोडा गया है. इन वाहनों में एक कंटेनर पर मवेशी लदा है. उक्त कंटेनर का नंबर भी पुलिस कप्तान को दिया गया. एसपी ने तुरंत ही डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया. निर्देश पर एसडीपीओ की टीम दलबल के साथ हाइवे पर डट गयी. इसी दौरान राजगंज की तरफ से आ रही एक कंटेनर पर पुलिस की नजर पड़ी. हालांकि उक्त कंटेंनर का नंबर दूसरा था लेकिन जैसे ही कंटेनर के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो उसने वाहन की रफ्तार को काफी तेज कर दिया.

एसडीपीओ सुमित को शक हुआ तो पुलिस ने भी वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच कुलगो में अवस्थित टोल मिला तो कंटेनर की स्पीड को चालक ने और भी तेज कर दिया और टोल को नुकसान पहुंचाते हुए कंटेनर को लेकर चालक बगोदर की तरफ भाग निकला. इस बीच पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी ने तुरंत ही सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ साथ बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को एक्शन लेने का निर्देश दिया. बगोदर पुलिस ने हाइवे को ब्लॉक कर दिया. घेराबंदी को देखकर कंटेनर को तिरला मोड़ के पास खड़ा कर उसपर सवार चालक व तस्कर भाग निकले.

जिला बदलते ही बदल जाता है नंबर प्लेटःबताया जाता है कि पुलिस जब वाहन के नजदीक पहुंची और उसके नंबर प्लेट को चेक किया तो प्लेट नीचे गिर गया और अंदर वह नंबर मिला जिसकी सूचना एसपी को मिली थी. यहां इस वाहन की जांच की गई तो चार नंबर प्लेट मिले. यहां पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची की तस्कर हर जिला में दूसरा नंबर प्लेट लगाकर मवेशी को ले जाते हैं. वहीं जब वाहन को खोला गया तो काफी संख्या में मवेशी मिले.

होगी सख्त कार्रवाईः एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्कर कंटेनर में मवेशी को छिपाकर ले जा रहे थे. सटीक सूचना पर डुमरी और बगोदर के पुलिस अधिकारी एक्शन में आए. वाहन की घेराबंदी की गई तो वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर तस्कर भाग निकले. वाहन पर लदे मवेशी की गणना की जा रही है. सभी को सुरक्षित गौशाला भेजा जाएगा. वहीं इस मामले में तस्कर, वाहन मालिक पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details