गिरिडीहः पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा और उनकी टीम निरंतर कार्यवाई कर रही है. माफिया पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए कई तरह की तरकीब कर रहे हैं लेकिन गिरिडीह पुलिस तस्करों को ढूंढ़ ही ले रही है. ऐसी ही तस्करी की सूचना पर जिला पुलिस ने जब वाहन को पकड़ने का प्रयास किया तो वाहन (कंटेनर) को लेकर चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. भागने के क्रम में चालक ने नेशनल हाइवे पर अवस्थित कुलगो टोल प्लाजा को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि जब पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे की सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया तो वाहन को एक होटल के पास खड़ा कर तस्कर भाग निकले. यह पूरी घटना दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर डुमरी तथा बगोदर के बीच की है.
क्या है पूरा मामलाःदरअसल पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली कि धनबाद के राजगंज के पास कुछ वाहन को डुमरी की तरफ मोडा गया है. इन वाहनों में एक कंटेनर पर मवेशी लदा है. उक्त कंटेनर का नंबर भी पुलिस कप्तान को दिया गया. एसपी ने तुरंत ही डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया. निर्देश पर एसडीपीओ की टीम दलबल के साथ हाइवे पर डट गयी. इसी दौरान राजगंज की तरफ से आ रही एक कंटेनर पर पुलिस की नजर पड़ी. हालांकि उक्त कंटेंनर का नंबर दूसरा था लेकिन जैसे ही कंटेनर के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो उसने वाहन की रफ्तार को काफी तेज कर दिया.
एसडीपीओ सुमित को शक हुआ तो पुलिस ने भी वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच कुलगो में अवस्थित टोल मिला तो कंटेनर की स्पीड को चालक ने और भी तेज कर दिया और टोल को नुकसान पहुंचाते हुए कंटेनर को लेकर चालक बगोदर की तरफ भाग निकला. इस बीच पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी ने तुरंत ही सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ साथ बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को एक्शन लेने का निर्देश दिया. बगोदर पुलिस ने हाइवे को ब्लॉक कर दिया. घेराबंदी को देखकर कंटेनर को तिरला मोड़ के पास खड़ा कर उसपर सवार चालक व तस्कर भाग निकले.