झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया नक्सली, पुलिस कर रही पूछताछ

गिरिडीह जिल के भेलवाघाटी थाना पुलिस (Bhelwaghati Police Station) ने बिहार से सटे इलाके से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक नक्सली को गिरफ्तार (Giridih Police Arrested Naxalite of CPI-Maoist) किया है.

Giridih Police
Giridih Police

By

Published : Oct 19, 2022, 6:58 AM IST

गिरिडीह: बिहार से सटे इलाके से गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया (Giridih Police Arrested Naxalite of CPI-Maoist) है. पकड़े गए नक्सली से पूछताछ की जा रही है. अभी इस मामले में किसी तरह की जानकारी देने से पुलिस परहेज कर रही है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह पुलिस ने लड़कियों को बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ जिले के भेलवाघाटी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भेलवाघाटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली (बिहार) जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बेहरवातरी गांव का रहने वाला है. हालांकि इस मामले में भेलवाघाटी थाना पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. गिरफ्तार नक्सली पर भेलवाघाटी थाना के अलावे बिहार के कई थानों में दर्जन भर मामले दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली बिनोद वर्णवाल उर्फ राजेश वर्णवाल है. नक्सली की गिरफ्तारी किस जगह से हुई फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

नक्सलियों का लगा था जमावड़ा:जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नक्सली इलाके में लगातार सक्रिय हैं. कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया है कि गिरफ्तार नक्सली के अलावा और नक्सली भेलवाघाटी थाना इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह जमा हुए थे. लेकिन भेलवाघाटी थाना पुलिस ने इसके पूर्व ही नक्सलियों के एक जगह जमावड़े की सूचना मिल गई और भेलवाघाटी थाना प्रभारी के नेतृत्त्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की लेकिन नक्सली क्षेत्र से निकलने लगे.

घर में छिपा था बिनोद:इलाके के निकलने व पुलिस से बचने के लिए बिनोद एक घर में जा छिपा था. पुलिस ने जब सर्च किया तो बिनोद एक घर से मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details