गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने बाइक चोरी कर उसे खपाने का काम करनेवाले आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच बाइक, चार मोटर पंप, एक समरसेबुल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में दहशत का चोरों ने उठाया फायदा, बंद घर से लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
गिरफ्तार अपराधियों में देवघर के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनीसमी के रहने वाले इम्तियाज अंसारी, जामताड़ा के इबरार उर्फ बुधन मियां, गिरिडीह के ताराटांड थाना इलाके के चौरा गांव के रहने वाले मुन्ना प्रसाद वर्मा व बेंगाबाद थाना इलाके के चक्रदाहा के रहने वाले दिनेश सिंह शामिल हैं. इन पांचों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बाइक चोरी से जुड़े 14 कांडों का खुलासा किया है.
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अहिल्यापुर थाने की पुलिस द्वारा पर्वतपुर में बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान चोरी की बाइक के साथ इम्तियाज और मुन्ना को पकड़ा. इनके पास से औजार और कटर बरामद किया गया. दोनों से पूछताछ हुई और इनके निशानदेही पर बुधन मियां को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बुधन से पूछताछ की गई और इनके निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया. दिनेश के घर से चोरी की तीन बाइक और चार पंप बरामद किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया बुधन मियां पुराना और शातिर चोर है. उसके खिलाफ कई मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. ये सभी गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा इलाके में चोरी करता है. इनसे पूछताछ में कई चोरों का नाम पता चला है. अपराधियों ने यह भी बताया है कि इम्तियाज, बुधन व मुन्ना ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया है, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है. इनलोगों ने कहां कहां बाइक को खपाया है, उसकी जांच की जा रही है.