गिरिडीह: जिला की बेंगाबाद पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त तीन आरोपियों (Giridih Police Arrested Cyber Criminals) सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. साइबर अपराध में संलिप्त आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त की है.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह में टीएमटी फैक्ट्री शिवम के आधा दर्जन ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा, कोलकाता की टीम खंगाल रही है कागजात
साइबर फ्रॉड में तीन युवक गिरफ्तार: बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा स्थित एक होटल के पीछे से साइबर फ्रॉड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ में युवकों ने साइबर फ्रॉड में शामिल होने की बात कबूल की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अपाची बाइक, 34500 रुपये नगद, मोबाइल फोन के अलावे फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद हुए है.