झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में साइबर अपराधी सहित छह गिरफ्तार, नगदी मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद - jharkhand news

गिरिडीह में जिला पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है (Giridih Police Arrested Cyber Criminals). अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, नगदी, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त की हैं.

Giridih Police Arrested Cyber Criminals
Giridih Police Arrested Cyber Criminals

By

Published : Sep 18, 2022, 4:29 PM IST

गिरिडीह: जिला की बेंगाबाद पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त तीन आरोपियों (Giridih Police Arrested Cyber Criminals) सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. साइबर अपराध में संलिप्त आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त की है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में टीएमटी फैक्ट्री शिवम के आधा दर्जन ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा, कोलकाता की टीम खंगाल रही है कागजात

साइबर फ्रॉड में तीन युवक गिरफ्तार: बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा स्थित एक होटल के पीछे से साइबर फ्रॉड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ में युवकों ने साइबर फ्रॉड में शामिल होने की बात कबूल की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अपाची बाइक, 34500 रुपये नगद, मोबाइल फोन के अलावे फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद हुए है.

अपराधी बरगढ़ा गांव के रहने वाले हैं:पकड़े गए तीनों युवक मिथुन यादव, कुलदीप यादव और प्रवीण यादव बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरगढा गांव के रहने वाले हैं. बताया गया कि तीनों युवक होटल के पीछे बैठ कर साइबर ठगी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने दबिश दी और तीनों रंगे हाथों पकड़े गए. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इधर महुआ शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोतिलेदा के परसाटोल से एक व्यक्ति बनवारी गोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एएसआई सुनील सिंह के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया गया. इस दौरान कारोबारी बनवारी गोप को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी गजेंद्र सिंह और संजय रवानी को थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details