गिरिडीहः 16 दिन पहले हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले को लेकर गिरिडीह, धनबाद और पलामू में छापेमारी की और दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद व्यवसायी के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कुछ बता नहीं रही है. हालांकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पलामू से उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसे उठाकर डकैत ले गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटी गई राशि में से काफी रकम और आभूषण के गलाये हुए अवशेष भी बरामद किये गये हैं.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर लूट लिया नगदी समेत लाखों का सामान
17 नवंबर को हुई थी डकैती
17 नवंबर की रात फर्नीचर व्यवसायी के घर भीषण डकैती हुई थी. इस मामले में एसपी अमित रेणू के निर्देश पर पुलिस विशेष तरीके से काम कर रही थी. डीएसपी संजय कुमार राणा के मार्गदर्शन में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, कॉन्स्टेबल विमलेश कुमार महतो और अशोक कुमार लगातार मामले की तफ्तीश में जुटे रहे. धनबाद, पलामू और गिरिडीह में कई स्थानों पर छापेमारी की. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
दो अपराधी हैं मास्टरमाइंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने में जो अपराधी शामिल हैं, उसमें दो मास्टरमाइंड हैं. एक मास्टरमाइंड पलामू का है तो दूसरा धनबाद का है. दोनों अपराधी चार्जशीटेड रहे हैं. हालांकि, इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
घटना के दूसरे दिन ही कार लेकर पलामू पहुंच गए थे अपराधी