गिरिडीह: शहर में व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को लॉटरी बेची जा रही थी. इसकी भनक जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को लगी. जब सूचना पर जांच शुरू हुई तो एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी नगर थाना इलाके के भंडारीडीह 28 नंबर मोहल्ला निवासी महेश रजक है. महेश को भंडारीडीह स्थित पंडितजी की चाय दुकान के समीप से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सोमवार देर शाम डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी है.
इसे भी पढ़ें:Crime news Dhanbad: अवैध लॉटरी के साथ आठ गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप
पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरिडीह क्षेत्र में अवैध लॉटरी खरीद-बिक्री के धंधे पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया. फिर टीम का गठन कर लगातार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई और इस कांड में शामिल व्यक्ति को जेल भी भेजा गया. जिससे नगर थाना क्षेत्र में लॉटरी के धंधे पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सका है. इसी बीच सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह, पंडित जी चाय दुकान के पास एक व्यक्ति लोगों को अधिक मुनाफे का लालच दे कर ऑनलाइन लाटरी बेच रहा है. इसके संबंध में नगर थाना के गश्ती दल के सअनि सुशील कुमार अमन को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जब वो गश्ती दल के साथ भंडारीडीह पंडित जी चाय दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि चार पांच लोगों की भीड़ में खड़ा एक व्यक्ति मोबाइल से कुछ लोगों को समझा रहा है. पुलिस वाहन के देखकर वह व्यक्ति भागने लगा.
जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसका लॉक खुलवा कर देखने से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के मोबाइल में ऑनलाइन लॉटरी से संबंधित सामग्री उपलब्ध है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पुलिस की लगातार छापेमारी और पकड़ने के डर से वो ऑनलाइन लॉटरी का धंधा करता था. टिकट के बिक्री होते ही वो अगले दिन मोबाइल से सारी सामग्री डिलीट कर देता था. डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुअनि प्रशांत कुमार, अमित कुमार, सअनि सुशील कुमार अमन, हवलदार बालकी प्रसाद मेहता और प्रबल कलेण्डुला की अहम भूमिका रही.