गिरिडीह में पुलिस प्रशासन रात में भी मुस्तैद गिरिडीह:जिले में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है. चारों तरफ मां दुर्गे से जुड़े गीत बज रहे हैं. देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे हैं. ऐसे में प्रशासन भी सतर्क है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सुबह से ही पुलिस अधिकारी एक्टिव दिख रहे हैं. जगह-जगह जवानों को तैनात भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा
शाम ढलने के बाद बरती जा रही विशेष चौकसी:गिरिडीह जिला प्रशानस के द्वाराशरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे तत्व पूजा में खलल नहीं डाले इसे लेकर शाम ढलने के बाद देर रात तक विशेष चौकसी बरती जा रही है. शहरी इलाके में डीएसपी संजय राणा तो शहर से सटे इलाके में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्त हो रही है.
देर रात पूजा पंडालों का लिया जायजा: बुधवार (19 अक्टूबर) की देर रात को भी पुलिस पदाधिकारी विभिन्न मंडपों पर पहुंचे. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने रात में कई पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारी से बात की. यह जानकारी ली गई कि कोई व्यक्ति पूजा में खलल डालने का प्रयास तो नहीं कर रहा है. इस दौरान शरारत करने वालों के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की गई.
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने क्या बताया:एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोग शरारत करने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बताया कि पूजा करने आने वाली महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में शोहदों की भी पहचान की जा रही है. शाम ढलते ही सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिस जवान की भी तैनाती कल से ही की जाएगी. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का व्यवधान डालने का प्रयास करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.