जानकारी देते एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह गिरिडीह: घने जंगल के बीच अवैध शराब का कारोबार फलफुल रहा था. यहां एक किमी इलाके में एक दर्जन से अधिक झोपड़ी बनाकर महुआ शराब की चुलाई धड़ल्ले से की जा रही थी. इसकी जानकारी जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को लगी. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें:अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद
वन विभाग का भी लिया गया सहयोग:इस निर्देश के बाद 13 अक्टूबर की रात को टीम गठित की गई. शनिवार की अहले सुबह मुफ्फसिल पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम का भी सहयोग लिया गया.
चार किमी पैदल चलने के बाद पहुंची टीम:टीम ने अलगुन्दा पंचायत ढूंढरी बस्ती के बगल छलछलवा जंगल ( वन क्षेत्र ) में छापा मारा. यहां अवैध महुआ शराब की भट्ठियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. टीम को लगभग चार किमी तक पैदल चलना पड़ा. चार किमी जंगल-झाड़ियों के बीच पगडंडी से होते हुए टीम जब पहुंची वहां का दृष्य देखकर दंग रह गई. यहां एक दो नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन भट्ठियां मिलीं. सभी भट्ठियों को अलग-अलग झोपड़ियों के अंदर संचालित किया जा रहा था.
चार स्टोर रूम, एक ऑफिस मिला:यहीं पर चार बड़ा बड़ा अस्थायी स्टोर रूम मिला. जबकि जंगल के बीच शराब माफियाओं ने एक ऑफिस भी बना रखा था. सभी भट्ठियां, स्टोर रूम और ऑफिस का संचालन छलछलवा जंगल के नाले के ठीक बगल में किया जा रहा था. पुलिस व वन विभाग की टीम ने भट्ठियों, स्टोर रूम और ऑफिस को ध्वस्त कर दिया.
10 हजार किलो जावा महुआ नष्ट:इस दौरान लगभग 500 जार और दर्जनों ड्राम में रखे हुए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. वहीं मौके से दो हजार लीटर से अधिक तैयार शराब को जब्त किया गया जबकि कई सौ लीटर शराब को बहा दिया गया. यहां से अवैध कोयला भी जब्त किया गया. इस दौरान शराब माफियाओं को चिन्हित भी किया गया.