झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के बजट से गिरिडीह के लोगों को हैं कई उम्मीदें, रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए पैकेज की मांग - हेमंत सरकार पेश करेगी झारखंड का बजट

झारखंड की हेमंत सरकार अपना दूसरा बजट पेश करने वाली है. इस बजट से गिरिडीह के युवा के साथ-साथ व्यवसायियों ने कई उम्मीद पाल रखी है. लोगों को यह उम्मीद है कि इस बार सरकार कुछ ऐसा करेगी कि सभी को लाभ होगा.

giridih-people-expectations-from-hemant-government-budget-2021
आग लोगों को हेमंत सरकार के बजट से मांग

By

Published : Feb 28, 2021, 6:14 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:07 AM IST

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से गिरिडीह के लोगों की कई उम्मीदें हैं. युवा वर्ग के साथ-साथ व्यवसायियों की क्या मांग है इसे ईटीवी भारत ने समझने का प्रयास किया.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का पुडुचेरी दौरा, कई परियोजना की दी सौगात


युवा वर्ग की मांग
तुलसी राणा का कहना है कि हेमंत सोरेन ने चुनावी वादों में बेरोजगारी भत्ता, हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, इसपर इस बजट में ध्यान देनी चाहिए. जदु कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए. विकास पांडेय का कहना है कि माध्यम वर्ग के लिए सही बजट होना चाहिए. राज्य सरकार पेट्रोल डीजल में अपने टैक्स को कम करें. अभय कुमार कंधवे का कहना है कि हेमंत सरकार ने लोगों की काफी उम्मीद जगाई थी उन उम्मीदों का पूरा करे. किसानों को भी सुविधा मिले. सरकारी नौकरी ज्यादा न हो तो स्किल डेवलपमेंट पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

व्यवसायियों की मांग
युवा व्यवसायी राजन जैन का कहना है कि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की दरकार है. संतोष अग्रवाल भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हैं. अजय कंधवे का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ की महंगाई पर रोक कैसे लगे इस दिशा में पहल होनी चाहिए. राजेश अग्रवाल ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए बजट में विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता अजय सिन्हा का कहना है कि बजट में सरकार सभी का ख्याल रखेगी.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details