झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चे संग थानेदार ने चखा मिड-डे मील का स्वाद, यह भी बताया पढ़ाई में कैसे लगाएं ध्यान - गिरिडीह न्यूज

आमलोगों संग बेहतर संबंध बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है. पचम्बा थाना प्रभारी सरकारी स्कूल पहुंच रहे हैं. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों से मिल रहे हैं और पढ़ाई की बेहतरी को लेकर टिप्स भी दे रहे हैं. Police station incharge ate mid day meal in school.

Police station incharge ate mid day meal in school
Police station incharge ate mid day meal in school

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 5:00 PM IST

स्कूली बच्चे संग थानेदार ने चखा मिड-डे मील का स्वाद

गिरिडीह:एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस का रूप पिपुल्स फ्रेंडली होता जा रहा है. कुछ इसी अंदाज में पचम्बा थाना प्रभारी भी लोगों से घुलमिल रहे हैं. थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह इन दिनों समय निकाल कर सरकारी स्कूल पहुंच रहे हैं. यहां शिक्षक, बच्चों के अलावा अभिभावकों से भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को थाना प्रभारी मुकेश सिकदारडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू पहुंचे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चे बेहाल! बैंक खाता नहीं खुलने से नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

यहां पर बच्चों के अभिभावक को भी बुलाया गया. थानेदार पहले कक्षा में जाकर बच्चों से मिले. उनसे पढ़ाई के संदर्भ में काफी देर तक बात की. इसके बाद अभिभावक के संग वार्तालाप किया. यहां थानेदार ने अभिभावक से कहा कि बच्चों को पढ़ाई में पूरी छूट दें. बच्चे जहां तक पढ़ना चाहते हैं उन्हें पढ़ाएं. घर का माहौल भी पढ़ाई के अनुकूल बनाएं. बच्चे की दिनचर्या तय करें. पढ़ाई के साथ खेलने का भी अवसर दें. इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को उपहार भी दिया गया. यहां अभिभावकों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि घर का बेटा हो या बेटी सभी को शिक्षित करवाना है. यही बच्चे देश के भविष्य हैं.

बच्चों संग थाना प्रभारी की सेल्फी

काफी देर तक मीटिंग करने के बाद दोपहर में जब टिपिन हुआ तो थानेदार बच्चों संग मध्यान भोजन को चखने जमीन पर बैठ गए. बच्चों के साथ भोजन किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे. वहीं मौके पर मौजूद स्कूल के शिक्षक भी पुलिस के इस चेहरे को देखकर काफी खुश थे. स्थानीय मुखिया भी यहां मौजूद रहे. इनका कहना था कि सरकारी स्कूल में अधिकारी पहुंचेंगे तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार तो होगा ही बच्चों के अंदर भी पढ़ाई के प्रति जज्बा बढेगा.

Last Updated : Nov 9, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details