बोकारोः जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार संचालित किया जा रहा है. इस अवैध कारोबार के खिलाफ यदाकदा कार्रवाई की जाती है. लेकिन माफिया कारोबार बंद करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. अवैध कोयला खनन और कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर गिरिडीह सांसद की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः अवैध तरीके से हो रहा कोयला खनन, SDPO ने की कार्रवाई
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ महुआटांड थाना क्षेत्र के धवैया और कंडेर स्थित कोयला डिपो में छापेमारी की और 250 टन कोयला जब्त किया. इस जब्त कोयले को पुलिस को सौंपते हुए निर्देश दिया कि कोयला माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें. सांसद ने राज्य सरकार एवं प्रशासन से कोल माफिया के सांठगाठ का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के संरक्षण में अवैध कोयले का कारोबार फलफूल रहा है.
सांसद चंद प्रकाश चौधरी ने कोयला जब्त करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके साथ ही घटनास्थल पर बुलाया. पुलिस दलबल के साथ पहुंची तो सांसद ने कहा कि यह कोयला किसका है और कहां-कहां भेजा जाता है. लेकिन पुलिस ने सांसद के सवाल का जबाव नहीं दिया. सांसद ने कहा कि कोयला माफिया झारखंड को लूट रहे हैं. अवैध कोयला कारोबार के विरोध में आवाज उठाने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके बावजूद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में किसी भी तरह का गैर कानूनी काम नहीं होने देंगे. हम अपने समर्थकों के साथ छापेमारी करेंगे और अवैध कारोबार का भंडाफोड़ भी करेंगे.