गिरिडीह:जेवीएम सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की खबर से झारखंड की राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी के विपक्षी पार्टी लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं. जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बाबूलाल पर राजनीति प्रहार किया है.
गिरिडीह से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बीजेपी के साथ-साथ जेवीएम पर हमला बोला है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोलते हुए उनपर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी बहुत बड़े नेता हैं, तो जिस धनवार विधानसभा सीट से जीत दर्ज किए हैं, वहां से वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें. फिर बाबूलाल मरांडी को जमीनी हकीकत पता चल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बजट 2020ः किसानों को आम बजट से है काफी उम्मीद, किसान चाहते हैं बेहतर सुविधा
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया था कि जेएमएम की सरकार कांग्रेस के रिमोट पर चल रही है. इस बयान को लेकर विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बाबूलाल भी बीजेपी के इशारे पर चुनावी मैदान में कूदे थे. वहीं, सरफराज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की करारी हार हुई है, उस रघुवर को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए बुलाया गया है, इससे विपक्ष की राजनीतिक गंभीरता का पता चलता है. गिरिडीह में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बीजेपी और बाबूलाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उक्त बातें बोली.