गिरिडीह: राज्य सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वॉरेंटाइन में हैं. चूंकि विधायक और मंत्री से सीएम की मुलाकात हुई थी. अब सीएम के साथ लगातार मुलाकात करने और काफी देर तक बात करने के बाद गिरिडीह लौटे जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार भी होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मंत्री और विधायक के संपर्क में कई लोग आए थे. ऐसे में सूबे में हलचल है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बुधवार को 136 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 3,192
इधर, झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झामुमो की सभी राजनीतिक गतिविधियों और कार्यक्रम पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. जिला कार्यालय गिरिडीह भी अगले आदेश तक बंद किया गया है. इसकी जानकारी जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दी है.
इसी तरह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही गहन जन स्वास्थ्य सर्वे, परिवार कल्याण पखवाड़ा, शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, फैमिली प्लानिंग और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक पॉजिटिव
झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में मंगलवार 7 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये थे. इसमें झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
टेस्ट में मंत्री के पॉजिटिव मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. दरअसल CM हेमंत सोरेन से 3 जुलाई को जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सचिवालय में अल्पसंख्यकों के एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की थी. वहीं, कोरोना संक्रमित मंत्री की भी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी. इस दौरान जेएमएम के कई नेताओं ने भी मुख्यमंत्री और कोरोना संक्रमित मंत्री से मुलाकात की थी.