झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः दुबई में 6 महीने से फंसा मजदूर, पिता ने SDM से लगाई मदद की गुहार - दुबई में फंसा गिरिडीह का मजदूर

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के ढिबरा के प्रवासी मजदूर निरंजन महतो पिछले 6 महीने से दुबई में फंसा हुआ है. उसने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. दूसरी और उसके पिता ने एसडीएम को आवेदन देकर उसे वापस लाने की मदद मांगी है.

worker trapped in dubai.
प्रवासी मजदूर निरंजन महतो.

By

Published : Jul 30, 2020, 7:20 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ढिबरा के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर निरंजन महतो के दुबई में फंसे होने का मामला सामने आया है. इससे उसके परिजनों में मायूसी छाई हुई है. प्रवासी मजदूर निरंजन महतो ने जहां सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए वतन वापसी में सहयोग की गुहार लगाई है. वहीं उसके पिता ने बगोदर- सरिया एसडीएम को आवेदन देकर बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है.

प्रवासी मजदूर निरंजन महतो

अंडमान टेक्निकल वर्क एलएलसी कंपनी में काम
एसडीएम को दिए आवेदन में निरंजन महतो के पिता बासुदेव महतो ने कहा है कि पिछले 6 महीने से निरंजन महतो दुबई में फंसा हुआ है. जनवरी महीने में ही अंडमान टेक्निकल वर्क एलएलसी कंपनी में काम करने के लिए गया था, लेकिन अबतक कंपनी के द्वारा उसे मजदूरी तक नहीं दिया गया है. सिर्फ खाने-पीने के लिए कभी-कभार पैसे दिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-रांची: राम मंदिर निर्माण के लिए सरना स्थल से ली गई मिट्टी, आदिवासी संगठनों ने किया विरोध

वतन वापसी की गुहार
दुबई में फंसे निरंजन महतो ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर खुद को वहां असुरक्षित महसूस करने की बात कहते हुए वतन वापसी की गुहार लगाई है. कहा है कि मजदूरी मांगने पर प्रताड़ित भी किया जाता है. घर भेजने की बात कहने पर पैसे की मांग की जाती है. इधर निरंजन के भाई कौशल महतो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसे डेरा से भी बाहर कर दिया गया है. 25 किमी दूरी में वह डेरा लेकर किसी तरह से रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details