गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के ढिबरा के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर निरंजन महतो के दुबई में फंसे होने का मामला सामने आया है. इससे उसके परिजनों में मायूसी छाई हुई है. प्रवासी मजदूर निरंजन महतो ने जहां सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए वतन वापसी में सहयोग की गुहार लगाई है. वहीं उसके पिता ने बगोदर- सरिया एसडीएम को आवेदन देकर बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है.
अंडमान टेक्निकल वर्क एलएलसी कंपनी में काम
एसडीएम को दिए आवेदन में निरंजन महतो के पिता बासुदेव महतो ने कहा है कि पिछले 6 महीने से निरंजन महतो दुबई में फंसा हुआ है. जनवरी महीने में ही अंडमान टेक्निकल वर्क एलएलसी कंपनी में काम करने के लिए गया था, लेकिन अबतक कंपनी के द्वारा उसे मजदूरी तक नहीं दिया गया है. सिर्फ खाने-पीने के लिए कभी-कभार पैसे दिए जाते हैं.