गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के माइग्रेंट की दुबई में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक माइग्रेंट की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शव को लाने के लिए परिजन दुबई रवाना हो गए हैं. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:ओमान से 25 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल
कैसे हुआ हादसा: मृतक का नाम युसूफ अंसारी है, जो बगोदर के माहुरी गांव का रहने वाला था. रोजी-रोजगार की जुगाड़ के लिए वह एक दशक से दुबई में रह रहा था. इस बीच उसका घर आना-जाना होता रहता था. बताया जा रहा है कि दुबई की एक कंपनी में वह एक डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था. डिलीवरी के काम से ही वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इसी बीच कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चे सहित भरा-पूरा परिवार को छोड़ गया.
सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन: स्थानीय निवासी सह पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि युसूफ अंसारी अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. जरमुन्ने पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई.