गिरिडीह:बगोदर प्रखंड के खेतको के प्रवासी मजदूर की पुणे में मौत हो गई. मृतक की पहचान हुलास मिर्धा के रूप में की गई है. वह एक साल पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में पुणे गया था. पुणे पुलिस ने मंगलवार को हुलास मिर्धा की मौत खबर परिजनों को दी थी.
गिरिडीह के मजदूर की पुणे में मौत, वजह का नहीं लगा पता - प्रवासी मजदूर की मौत की घटना
गिरिडीह के मजदूर की पुणे में मौत हो गई. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें-MP girl rescue operation : बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाया गया
बता दें कि हुलास मिर्धा एक साल पहले आजीविका की तलाश में पुणे गया था. इधर मंगलवार को पुणे पुलिस ने हुलास मिर्धा की मौत की सूचना परिजनों को दी. लेकिन हुलास की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है. परिजनों का संपर्क हुलास मिर्धा के साथ काम कर रहे गांव के अजय मिर्धा से भी नहीं हो रहा है. इधर हुलास मिर्धा की मौत की सूचना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. सूचना पर प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सिकंदर अली ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी लेकर हिम्मत बंधाई. सिकंदर ने बताया कि हुलास मिर्धा का शव लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हुलास मिर्धा अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी, एक बेटा छोड़कर गया है.