झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Coal Production: कबरीबाद माइंस ने हासिल किया लक्ष्य से अधिक उत्पादन, जीएम ने कहा- सामूहिक मेहनत का फल - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह परियोजना का कबरीबाद माइंस ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर चर्चा में बनी हुई है. ढोरी जीएम ने बधाई दी और कहा कि चार वर्षों बंद छोटे से खदान के लिए यह रिकार्ड है.

CCL Dhori GM Manoj Agrawal
सीसीएल ढोरी एरिया का कबरीबाद माइंस

By

Published : Apr 1, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:25 PM IST

जानकारी देते हुए ढोरी जीएम

गिरिडीह: पिछले चार वर्षों से बंद सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत गिरिडीह परियोजना का कबरीबाद माइंस ने इस वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन में शानदार प्रदर्शन रहा. माइंस ने अपने लक्ष्य को न सिर्फ हासिल कर लिया बल्कि लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. ऐसे लक्ष्य की प्राप्ति 35 दिनों में की गई है.

ये भी पढ़ें:Giridih News: हादसे को दावत दे रहा बंद पड़ा पत्थर खदान, सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

कितना था लक्ष्य:कबरीबाद माइंस ने वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति कर ली है. लक्ष्य की प्राप्ति 35 दिनों में की गई है. लक्ष्य से अधिक कबरीबाद माइंस 01 लाख 95 हजार 16 टन कोयला का प्रोडक्शन किया है. लगभग एक माह के समय में लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने से कोलियरी के अधिकारी, श्रमिक, मजदूर नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है.

ढोरी एरिया जीएम दी बधाई:कबरीबाद माइंस की सफलता से उत्साहित सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह व उनकी टीम की हौसला अफजाई की है. जीएम ने स्थानीय अधिकारियों संग बैठक भी की. जीएम ने कहा कि सीटीओ के अभाव में बंद रहे इस कबरीबाद माइंस को इसी 25 फरवरी से पुनः आरम्भ किया गया था. 25 फरवरी से 31 मार्च के दरमियान इस छोटी माइंस ने पुरानी मशीनों के बदौलत लक्ष्य से अधिक का उत्पादन किया है, जो एक रिकॉर्ड के सामान है. यह सामूहिक मेहनत का फल है.

अगले वर्ष में 6 लाख का लक्ष्य: वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कबरीबाद माइंस ने शुरू कर दिया है. जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब नए वित्तीय वर्ष के निर्धारित 6 लाख टन के लक्ष्य को भी हम हासिल कर लेंगे. कहा कि 6 साल में 36 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है.

जल्द शुरू होगा रोड सेल:इधर सदर विधायक सुदिव्य कुमार व जीएम मनोज अग्रवाल की मुलाकात हुई है. यहां रोड सेल के संदर्भ के बात की गई. विधायक सुदिव्य ने बताया कि 15 दिनों के अंदर रोड सेल आरंभ हो जाएगा. इस सेल के आरंभ होने से स्थानीय ट्रक मालिकों, चालक, खलासी के साथ मजदूरों को फायदा होगा.

Last Updated : Apr 1, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details