झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट में गिरिडीह को मिली रिंग रोड और डेयरी प्लांट की सौगात, व्यवसायियों ने सरकार को दिया धन्यवाद - सरकार को बधाई

झारखंड विधानसभा में वित मंत्री ने 91, 277 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में गिरिडीह जिले का भी ख्याल रखा गया है, जिससे व्यवसायियों में खासा उत्साह है. उन्होंने सरकार को बधाई दी है.

giridih-got-ring-road-gift-in-budget
व्यवसायियों ने सरकार को दिया धन्यवाद

By

Published : Mar 3, 2021, 4:48 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया. वित मंत्री ने 91, 277 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में गिरिडीह जिले का भी ख्याल रखा गया है, जिससे जिले के व्यवसायियों में उत्साह है और उन्होंने सरकार को बधाई दी है. गिरिडीह में रोजगार सृजन के लिए डेयरी प्लांट के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जबकि जिले में रिंग रोड बनाए जाने का भी प्रस्ताव है.

बजट पर व्यवसायियों की प्रतिक्रिया

इसे भी पढे़ं: झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, 3,480 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बजट पर बगोदर बाजार के व्यवसायियों ने ईटीवी भारत पर अपनी खुशी जाहिर की है. फल व्यवसायी विश्वनाथ साहू ने कहा है कि बजट में गिरिडीह को भी स्थान दिया गया है, सरकार को इसके लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन इस बजट में इलाके के अति महत्वाकांक्षी कोनार नहर को जगह नहीं दिया गया, इससे निराशा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि कोनार नहर के लिए भी बजट में कोई जगह होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

व्यवसायियों में उत्साह

वहीं गल्ला व्यवसायी आलोक साव ने कहा कि जिले में डेयरी प्लांट की स्थापना होने के प्रस्ताव से खुशी है, डेयरी के क्षेत्र में जिला आगे बढ़ेगा. गुड व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू ने कहा कि डेयरी प्लांट की स्थापना और रिंग रोड बनने का प्रस्ताव स्वागत योग्य है, सरकार इसके लिए बधाई के पात्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details