झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Food Poisoning Case: गिरिडीह में विषाक्त भोजन करने वाले चार की हालत अब भी गंभीर, विधायक ने जाना हालचाल - गिरिडीह में विषाक्त भोजन का मामला

झारखंड के गिरिडीह जिले में देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह गांव के टकाबाद टोला में विषाक्त मछली खाने के बाद तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराए गए चार लोगों की हालत अब भी गंभीर है.

Giridih Food Poisoning Case
गिरिडीह में विषाक्त भोजन करने वाले चार की हालत अब भी गंभीर, विधायक ने जाना हालचाल

By

Published : Jan 8, 2022, 2:42 PM IST

गिरीडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह गांव के टकाबाद टोला में विषाक्त मछली खाने के बाद तबीयत खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराए गए चार लोगों की हालत अब भी गंभीर है. जबकि परिवार के दो सदस्यों की मौत पहले ही हो चुकी है और दो अन्य लोग बीमार हैं. इधर मामले की जानकारी पर विधायक केदार हाजरा सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों का हालचाल पूछा.

ये भी पढ़ें-Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर

बता दें कि विषाक्त भोजन के बाद बीमार लोगों में 18 वर्षीय आरती कुमारी, 14 वर्षीय पिंकी कुमारी, 40 वर्षीय सावित्री देवी, 11 वर्षीय विवेक कुमार, 09 वर्षीय रिंकी कुमारी व 70 वर्षीय भोलवा देवी शामिल हैं. इन छह लोगों की तबीयत ज्यादा खराब बतायी जा रही है. सभी को सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

विधायक केदार हाजरा ने जाना बीमारों का हाल

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा सदर अस्पताल पहुंचे. विधायक ने डॉक्टर से बात की. वहीं आईसीयू जाकर बीमारों से मिले. विधायक ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों से भी बात की. कहा कि अभी मछली खाने से तबीयत बिगड़ने की बात बताई जा रही है. इसके बाद जब बीमार लोगों को होश आएगा तो स्थिति साफ होगी. कहा कि वैसे पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. विधायक के साथ भाजपा नेता विनय शर्मा भी थे.


मछली खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की रिश्तेदार ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे सभी ने मछली खाया था. रात 01 बजे के बाद सभी उल्टी करने लगे. सब ने सोचा कि सुबह होने पर पड़ोसियों, रिश्तेदार व गांववालों को खबर दी जाएगी लेकिन यही सोचना महंगा पड़ गया और दो की जान चली गई. उन्होंने कहा कि सुबह शक होने पर खिड़की को उखाड़ कर लोग अंदर गए थे और सभी को बाहर निकाला था. बताया कि जब सभी को देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो पता चला कि दो लोगों ने दम तोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details