झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिछले साल की तुलना में गिरिडीह तीन स्थान पीछे, सफलता का प्रतिशत मामूली तौर पर कम - Jac 10th Result 2020

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल गिरिडीह का रिजल्ट पिछले साल से खराब रहा है. पिछले साल जिले में 79.27 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी, जबकि इस साल जिले में 78.50 फीसदी छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं.

जैक मैट्रिक रिजल्ट 2020: पिछले साल की तूलना में गिरिडीह तीन स्थान पिछे
Giridih district fell three places in Jack matriculation result 2020

By

Published : Jul 9, 2020, 3:06 AM IST

गिरिडीह: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल गिरिडीह का रिजल्ट पिछले साल से खराब रहा है. पिछले साल जिले में 79.27 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी और झारखंड में गिरिडीह दूसरे स्थान पर था, जबकि इस साल जिले में 78.50 फीसदी छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं. इस साल गिरिडीह का स्थान पूरे राज्य में पांचवे स्थान पर है.

देखें पूरी खबर

इस साल सफलता का प्रतिशत मामूली तौर पर कम

इस साल मैट्रिक परीक्षा में गिरिडीह जिले से 30 हजार 614 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 14 हजार 718 छात्र और 15 हजार 896 छात्राएं थी. इसमें 6 हजार 542 छात्र और 5 हजार 675 छात्राएं प्रथम श्रेणी से, 4 हजार 892 छात्र और 5 हजार 517 छात्राएं द्वतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई, जबकि 627 छात्र और 782 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उर्तीण हुई है. इस संदर्भ में डीईओ पुष्पा कुजूर ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार सफलता का प्रतिशत मामूली तौर पर कम रहा है. हालांकि अब जिले में शिक्षकों की कमी नहीं है. विषयवार शिक्षक हैं. ऐसे में अबकी बार जिला बहुत ही बेहतर करेगा.

गिरिडीह के टॉपर

1- धीरज साहू, एसएस हाई स्कूल भरकट्टा, मार्क्स 474, % 94.80

2- प्रभात कुमार वर्मा, हाई स्कूल बदडीहा, जमुआ, मार्क्स 473, %94.60

2- अमन कुमार, एसभीएनआर हाई स्कूल, बगोदर, मार्क्स 473, %94.60

3- संगीता कुमारी, निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल, महेशमुंडा, मार्क्स 470, %94

4- एमडी सलमान रजा, हाई स्कूल, बगोदर, मार्क्स 468, % 93.60

5- कृष्णा कुमार, प्लस टू हाई स्कूल, चरघरा, मार्क्स 467, % 93.40

6- प्रियांशु कुमार, नवडीहा हाई स्कूल नवडीहा, मार्क्स 466, %93.20

7- ममता कुमारी, बेको हाई स्कूल, गोपालडीह, मार्क्स 465, %93

8- सागर विश्वकर्मा, हाई स्कूल, बगोदर, मार्क्स 464, % 92.80

9- न्यासा हेंब्रम, निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल, महेशमुंडा, मार्क्स 463, % 92.60

9- राखी कुमारी, एसएसकेभी हाई स्कूल, डुमरी, मार्क्स 463, %92.60

9- अभिषेक साव, पिआईए हाई स्कूल, परसबनी, मार्क्स 463, %92.60

9- अरुण यादव, उत्क्रमित हाई स्कूल, सुग्गासार, मार्क्स 463, % 92.60

9- मधु कुमारी, उत्क्रमित हाई स्कूल, खिजुरी, मार्क्स 463, % 92.60

ABOUT THE AUTHOR

...view details