गिरिडीहः पांच सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने उपचुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल और निगरानी दल का गठन करने का निर्देश दिया है. वहीं क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों का जायजा गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ले रहे हैं. शनिवार को एसपी दीपक शर्मा ने डुमरी विधानसभा के मधुबन, निमियाघाट और डुमरी थाना क्षेत्र में पड़नेवाले वैसे बूथों पर पहुंचे, जहां नक्सली व्यवधान डाल सकते हैं. एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के साथ एसपी ने बूथों की स्थिति को देखा और पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. यहां पर डुमरी एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी पवन सिंह, राजू मुंडा और साधन कुमार भी मौजूद थे. इसके अलावा एसपी मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Dumri By Election: गठित हुआ नियंत्रण कक्ष, एक नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री, नामांकन शून्य
जिले के सभी प्रखंड में उड़नदस्ता दल गठितः इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उड़नदस्ता दल और निगरानी दल का गठन किया जाएगा. जो निर्वाचकों को डराने, धमकी देने, प्रभावित करने और घूस देने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे. डीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में एक उड़न दस्ता दल का गठन किया जाएगा. जिसमें एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक वीडियोग्राफर और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसडीओ अपने स्तर से एसडीपीओ से समन्वय स्थापित करते हुए उड़नदस्ता दल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे.