झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों को चावल का वितरण प्रारंभ, सोशल डिस्टेसिंग का रखा जा ख्याल

बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत में जरूरतमंदों के बीच वार्ड स्तर पर चावल का वितरण किया जा रहा है.

चावल का वितरण प्रारंभ
चावल

By

Published : May 1, 2020, 9:41 AM IST

Updated : May 1, 2020, 11:03 AM IST

गिरिडीह: राशन कार्ड से वंचित जरूरतमंदों के बीच सरकारी स्तर पर चावल का वितरण शुरू हो गया है. बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत में जरूरतमंदों के बीच वार्ड स्तर पर चावल का वितरण किया जा रहा है. मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य द्वारा वार्ड सदस्यों को जरूरतमंदों के बीच चावल वितरण के लिए एक-एक क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है.

चावल का वितरण प्रारंभ

मुखिया बचिया देवी एवं पंचायत समिति सदस्य गोविंद सिंह द्वारा ऐसे लोगों के बीच चावल वितरण करने के लिए पंचायत के सभी 17 वार्ड सदस्यों को एक- एक क्विंटल चावल उपलब्ध कराया.

वार्ड सदस्यों से कहा गया कि वे अपने वार्ड में ऐसे लोगों के बीच चावल का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे जो राशन कार्ड से वंचित हैं. गरीबों, दिव्यांगों एवं असहायों के बीच चावल वितरण करने को कहा गया. इसके पूर्व अस्थायी पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक भी हुई.

यह भी पढ़ेंःराज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 111, रिम्स का कर्मचारी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

बैठक में जरूरतमंदों के बीच चावल वितरण करने का निर्णय लिया गया. मुखिया बचिया देवी ने बताया कि पंचायत के जरूरतमंदों को लॉकडाउन की इस संकट की घड़ी में राहत के तौर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चावल वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखने की अपील वार्ड सदस्यों से की गई है.

Last Updated : May 1, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details