झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Crime News: कालाबाजारी के लिए लाया गया दो ट्रक अनाज जब्त, मामले में सफेदपोशों की भूमिका संदिग्ध - झारखंड क्राइम न्यूज

गांडेय में कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने दो ट्रक आनाज जब्त किया है. दोनों में चावल लदे थे. जांच के क्रम में चालान में गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद गिरिडीह डीसी ने मामले में जांच के आदेश दिए.

Giridih Crime News
गांडेय दो ट्रक अनाज जब्त

By

Published : Apr 12, 2023, 5:31 PM IST

देखें वीडियो

गिरीडीह: जिला के गांडेय प्रखंड में मंगलवार (11 अप्रैल) की रात कालाबाजारी के लिए लाया गया दो ट्रक अनाज पकड़ा गया है. गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय बीडीओ की अगुवाई में प्रखंड परिसर में अनाज लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया गया है. अनाज को अवैध तरीके से गांडेय एसएफसी में खपाने की तैयारी थी. ट्रक अनाज लेकर सरिया टू गोदाम से निकला था. जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों ट्रक में लदे चावल के चालान में गड़बड़ी है. मामला संदिग्ध पाए जाने पर दोनों ट्रकों को जब्त कर डीसी के आदेश पर मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ETV Bharat Impact: हटाये गए गिरिडीह के बीपीओ, 8 गुणा अधिक राशि की निकासी का आरोप

सफेदपोशों की भूमिका संदिग्ध: अनाज की कालाबाज़ारी में कई सफेदपोशों की भूमिका संदिग्ध है. जिसकी जांच की जा रही है. पूरे मामले को लेकर डीसी ने प्राथमिकी करने का आदेश दिया है. इधर बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व भी गांडेय प्रखंड में दो ट्रक अनाज फर्जी तरीके से लाया गया था. उपायुक्त ने इस मामले में गोदाम के स्टॉक के जांच का आदेश दिया है.

ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी:इस संबंध में बताया गया कि सरिया टू गोदाम से बीते गुरुवार (6 अप्रैल ) को अनाज लेकर ट्रक निकला था. अनाज लदा छह ट्रक गांडेय प्रखंड परिसर में खड़ा था. उपायुक्त को सूचना मिली थी कि छह ट्रकों में 2 ट्रक संख्या (बीआर 21 सी 8706 और जेएच 02 एड़ी 2531) में लदा अनाज फर्जी तरीके से गांडेय लाया गया है. जिसे गांडेय एसएफसी में खपाने की तैयारी है. सूचना मिलने के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गांडेय बीडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया. जिसके बाद बीडीओ ने एमओ एवं एजीएम को मौके पर बुलाया और ट्रक में लदे अनाज की जांच की गई. जांच के दौरान अनाज के लिए जो चालान दिया गया था उसमें गड़बड़ी पाई गई. चालान में लिखे गए जगह के नाम को काट कर गांडेय लिखा हुआ था. मामला संदिग्ध पाए जाने पर दोनों ट्रकों को जब्त किया गया.

कमिटी गठित करने का निर्देश:सूत्रों के मुताबिक विभिन्न गोदामों से बीते दो वर्षों में कई गाड़ियां अनाज लेकर गांडेय एवं कुछ अन्य प्रखंडों के लिए निकली थी. मगर लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी गाड़ियां संबंधित प्रखंड के गोदाम नहीं पहुंची है. इस बात का खुलासा होने पर मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है. डीसी ने पूरे मामले की जांच करते हुए दोषीयो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के लिए एक प्रशासनिक कमिटी गठन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details