झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: DC ने कोविड-19 केंद्रों का किया निरीक्षण, जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश - गिरिडीह डीसी ने कोविड-19 केंद्रों का निरीक्षण किया

गिरिडीह में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. इसके बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण की बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.

गिरिडीह: DC ने कोविड-19 केंद्रों का किया निरीक्षण
Giridih DC inspected Kovid-19 centers

By

Published : Aug 26, 2020, 10:02 PM IST

गांडेय,गिरिडीह:कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसे लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड के कोविड-19 स्थलों का निरीक्षण किया.

कोविड-19 का सघन जांच अभियान शुरू

इस क्रम में उपायुक्त ने गांडेय प्रखंड के बुधवाडीह और कारीबांक स्थित कोविड-19 जांच केंद्र और बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जांच स्थलों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 22 अगस्त से पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 का सघन जांच अभियान शुरू किया गया है, जो 5 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच करवाना है. जांच के लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है. सभी प्रखंडों में स्थल चयन कर जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर ऐप और रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को विशेष अभियान चलाकर जिले भर से सात हजार लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पहुंचे दिल्ली, गुरुग्राम के मेदांता में होगा इलाज

सावधानी बरतने की नसीहत

इस क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर प्रखंड के हर एक गांव में जांच अभियान चलाकर एक सौ से डेढ़ सौ तक कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित किया जाए. इस क्रम में उन्होंने जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भी पूरी सावधानी बरतने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जांच दल के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, हैंड ग्लब्स और सेनेटाइजर उपलब्ध होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details