गांडेय,गिरिडीह:कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसे लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड के कोविड-19 स्थलों का निरीक्षण किया.
कोविड-19 का सघन जांच अभियान शुरू
इस क्रम में उपायुक्त ने गांडेय प्रखंड के बुधवाडीह और कारीबांक स्थित कोविड-19 जांच केंद्र और बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जांच स्थलों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 22 अगस्त से पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 का सघन जांच अभियान शुरू किया गया है, जो 5 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच करवाना है. जांच के लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है. सभी प्रखंडों में स्थल चयन कर जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर ऐप और रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को विशेष अभियान चलाकर जिले भर से सात हजार लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया है.